बरेली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से संबोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौपा है। ज्ञापन मे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन घर से करने की मांग की है। संगठन के मंडलीय मंत्री डॉ रण विजय सिंह यादव ने बताया है कि इससे पूर्व भी डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा को इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने अवगत कराया था। बरेली मंडल के बदायूं , पीलीभीत एवं शाहजहांपुर जिले मे बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो रहा है। इनमें से बदायूं जिले के दो मूल्यांकन केंद्रो पर थर्मल स्कैनिग में 4 शिक्षकों के शरीर का तापमान बढ़ा हुआ मिला है जिससे उनके कोविड-19 वायरस संक्रमण की आशंका व्यक्त की जा रही है। जिस पर प्रशासन ने मूल्यांकन केंद्रों पर आने से मना कर दिया है लेकिन इनके संपर्क में आने से केंद्रों के अन्य शिक्षकों में भय व्याप्त है। इसी प्रकार मंडल के अन्य जिलों में कोरोना संक्रमित होने से अन्य शिक्षकों में भी यह संक्रमण तेजी से फैल सकता है। संगठन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री से ग्रह मूल्यांकन की मांग करता है।।
बरेली से कपिल यादव