बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने अपने वेतन अवशेष की मांग उठाई है।शिक्षामित्रों ने सोमवार को डीएम व लेखा अधिकारी को मांगपत्र सौंपकर दीपावली से पहले एरियर दिलाए जाने की मांग की।संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह व जिला महामंत्री कपिल यादव ने बताया कि समायोजित शिक्षामित्रों को एक अगस्त 2017 को मूल पदों पर वापस किया गया था। समायोजित शिक्षामित्रों का सातवें वेतनमान के अंतर का अवशेष वेतन भुगतान कराने की डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह से मांग उठाई गई है।डीएम वीरेंद्र सिंह ने जल्द ही बेसिक शिक्षा विभाग के लिए एक कड़ा पत्र जारी कर जल्द ही एरियर की दिलाने का आश्वासन दिया।उधर लेखा अधिकारी द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि सभी शिक्षामित्रों के लिए एरियर की प्रथम व द्वितीय किस्त दीपावली से पूर्व हर स्थिति में उनके बैंक खाते में पहुंच जाएगी।मिलने वालों में कपिल यादव,विजय चौहान,हेत सिंह यादव भगवान सिंह,देव प्रकाश,मनोज शर्मा आदि शामिल रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट