गोवंशीय पशुओं से भरे वाहन समेत एक पशु तस्कर गिरफ्तार,चार फरार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- दो दिन पहले राहपुरा जागीर से भैस चोरी करके टोल टैक्स का बूम तोड़कर भागे पांच पशु तस्करों में से एक पशु तस्कर को दूसरी खेप ले जाते समय गाड़ी और चार गौबंशीय पशुओं के साथ मुखबिर की सूचना पर घेरावन्दी करके गिरफ्तार कर लिया।जबकि पांच तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग गए।पशुक्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करके तस्कर को जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी कि पांच पशु तस्कर सफेद रंग की गाड़ी से बरेली से रामपुर की तरफ जा रहे है।सूचना पर भरोसा करके थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी टीम के साथ राधाकृष्ण मंदिर पर खड़े हो गए।सुबह करीब साढ़े चार बजे सफेद रंग की गाड़ी को पुलिस रोकने की कोशिश की लेकिन वह तेज रफ्तार में दौड़ती हुई चली गयी।पुलिस को पीछा करते देखकर चालक ने गाड़ी की गति और बड़ा दी।लेकिन पुलिस ने टोल से पहले गाड़ी को घेरावन्दी करके पकड़ कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।इसी बीच पीछे बैठे चार तस्कर कूदकर भाग गए।गाड़ी में एक गाय और चार सांड वेहरहमी से बंधे थे।पुलिस ने उनकी रस्सी खोलकर गाड़ी से नीचे उतारा।पूछताछ में उसने आबारा पशु बताये।साथ ही दो दिन पहले रहपुरा जागीर से तीन भैस चोरी का मामला भी स्वीकार लिया।तस्कर से एक 315 बार का एक तमंचा,चार रस्सी,लकड़ी का गुटका और एक छुरा बरामद हुआ।उसने अपना नाम इकराम पुत्र निवासी खानपुर चनरुआ,थाना मूंढापांडे जिला मुरादाबाद बताया है।पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया।जबकि उसके साथी राजा पुत्र पीरा निवासी झण्डा वली मिलक और बाबू पुत्र इरशाद दलपत पुर और थाना कटघर के करूला निवासी आमेर व भूरा फरार है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।