शादी समारोह में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग

सेवता/सीतापुर- थाना रेउसा इलाके में एक शादी समारोह में अचानक गैस सिलेंडर से लड़की पक्ष के घर मे आग लग जाने से गांव में हड़कम्प मच गया।ग्रामीणों के अनुसार करीब हजारो का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा।ज्ञात हो कि रेउसा थाना के ग्राम पंचायत चन्दर सैनी के मजरा इन्दल पुरवा निवासी पुतान ने अपनी पुत्री रेनू की शादी रेउसा के ग्राम करसेवरा माधवपुर निवासी हरेराम के पुत्र प्रताप से तय की थी।जो कि विगत21जून को बरात चन्दरसैनी मजरा इंदल पुरवा गई थी।जंहा एक तरफ द्वारचार में लोग खुशियां मनाने में मशगूल थे।वही लड़की पक्ष पुतान के दरवाजे पर बरातियों का भोजन बन रहा था।अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीक कर जाने से आग लग गई।जिससे गांव में हड़कम्प मच गया।ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।पुतान के अनुसार करीब40हजार का नुकसान होने की बात कही जा रही।गनीमत रही जो कि लोगो की सूझबूझ से गैस सिलेंडर को बुझा लिया गया।और सिलेन्डर फटने से बचा लिया गया।अन्यथा प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक दगने से बड़ा हादसा हो सकता था।कोई जन हानि नही हुई।छप्पर,साइकिल,कुर्सियाँ,मेजे, आदि पास पड़ोस के समान जल कर ही रह गया।बड़ा हादसा होने से टल गया।
– सीतापुर से सुशील पांडेय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *