बरेली। देश भर में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के बीच फोटोग्राफर से जुड़े व्यवसाय को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कई व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गए हैं, लेकिन अब इन्हें दोबारा शुरू करने की जरूरत है। इन्हें लेकर आने वाले दिनों में किन सावधानियों का ध्यान रखा जाना चाहिए और संक्रमण से बचते हुए काम करे, इस पर शनिवार को इस क्षेत्र से जुड़े कई जानकारों ने वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में बरेली से मुख्य रूप से फोटोग्राफी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द आनंद व फोटोग्राफी क्षेत्र में बैंगलोर की विश्व स्तरीय कंपनी केनवेरा डिजिटल टेक्नोलॉजी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और सीनियर मैनेजर बी आई रिजवी ने अपने अपने विचार रखे। जिसमे इन विपरीत परिस्थितयो में फोटोग्राफरी से जुड़े लोगो को किस तरह सामना करना चाहिए और आगे होने वाले कार्यो की भी रूपरेखा के बारे में बताया। जिसमे फोटोग्राफर्स की सुरक्षा, बीमा योजना शामिल रही। अंत में रिजवी ने फोटोग्राफी क्षेत्र में सबसे अग्रणी और सबसे प्रतिष्ठित कंपनी केनवेरा डिजिटल टेक्नोलॉजीज की तरफ से कई प्रकार की छूट की घोषणा की और सभी प्रकार के संभावित सहयोग का भरोसा दिलाया। जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोग और विशेष रूप से फोटोग्राफर्स लाभान्वित हो सके।।
– बरेली से कपिल यादव