पतंग-मांझा कारीगरों की समस्याओं को लेकर डीआईजी से मिले सपा नेता

बरेली। मांझा और पतंग कारीगरों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री अताउर रहमान एवं जिलाध्यक्ष अगम मौर्या की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को डीआईजी से मिला। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर रहमान से बीते दिनों मांझा और पतंग मजदूर संगठन के लोगों ने मुलकात कर कारोबार चालू करानें की मांग की थी। जिस पर पूर्व मंत्री ने अधिकारियों से बात कर मदद का आश्वसन दिया था। इसी कड़ी में सपा का प्रतिनिधि मंडल शनिवार डीआईजी से मिला और पतंग और मांझे के कारीगरों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान पतंग और मांझा कारीगर भी साथ रहे। पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने डीआईजी से कहा कि लॉकडाउन में जहां सभी उद्योगों को काम-काज करने की छूट मिल गई है। वहीं पुलिस द्वारा मांझा और पतंग कारीगरों को काम करने नहीं दिया जा रहा जबकि लॉकडाउन के चलते इनके परिवारों पर भुखमरी के दौर से गुज़रना पड़ रहा है। काम शुरू न होने की स्थिति में हालात बद से बदतर हो चले है। जबकि यह कार्य कुटीर उद्योग के अंतर्गत आता है तो इनको काम करने की छूट मिलनी चाहिए। जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने बताया कि इस संकट के समय में इन लोगों के रोजगार चालू हो जायें तो इन सभी की मदद हो जायेगी। डीआईजी ने आश्वसन देते हुए कहा कि हमारी इन सभी के साथ पूरी संवेदना है। मांझा, पतंग कारीगरो जो संभव मदद होगी वह की जायेगी। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह यादव, जिला महासचिव सतेन्द्र यादव, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र यादव, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, पूर्व व्लाक प्रमुख आदेश यादव गुड्ड, युवजन सभा निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अहमद खान टीटू आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।