राजस्थान/बाली- आज विश्व विकलांग दिवस पर ग्राम गुडा जाटान के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें देसूरी के पेनल अधिवक्ता बाबु लाल माली ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, विकलांग व्यक्तियों के अधिकार एवं सरकारी सुविधाओं, बाल विवाह निषेध अधिनियम, धुम्रपान निषेध अधिनियम,बाल श्रम निषेध कानून, पोक्सो एक्ट, स्थायी लोक अदालत, निशुल्क शिक्षा अधिकार कानून,विधिक सहायता, मोटर वाहन अधिनियम, नकल निषेध अधिनियम आदि के बारे में विधिक जानकारी दी।इस अवसर पर विधिक सहायता,लोक अदालत आदि के टेम्पलेट भी वितरित किए गए।इस अवसर पर विधालय के 312 विधार्थीयो ने कानूनी जानकारी का लाभ उठाया।
इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य धनेस पुरोहित, अध्यापक दिलीप कुमार,सेवाराम, प्रभुराम ,नारायण लाल, रमेश कुमार,ललीत कुमार, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
पत्रकार दिनेश लूणिया सादड़ी