बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। क्षेत्र के गांव परधौली में केआरएम पब्लिक स्कूल में शनिवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की ओर से आई योग प्रशिक्षका प्रीति गंगवार के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजित योग शिविर मे प्रीति गंगवार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योगों का अभ्यास करवाया। उन्होंने योग की जानकारी देते हुए कहा कि योग वह रास्ता है जिस पर हर कोई चल कर खुद को स्वस्थ्य रख सकता है उन्होंने उच्च स्तरीय साधना विधान के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण ध्यानात्मक आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध आदि का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि प्राणायाम दिखने में ही सामान्य लगता है, परन्तु इसके परिणाम असाधारण होते हैं। शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक प्रगति हेतु प्राणायाम और मुद्राओं का अभ्यास सबसे सुलभ है। योग हमारे जीवन को कुयोग से बचाकर सुयोग की ओर बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चमन गंगवार ने योग प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त कर उनके कार्य की सराहना की। इस दौरान अनिल गंगवार सहित स्कूल के छात्र छात्राओं ने योग शिविर में भाग लिया।।
बरेली से कपिल यादव