शीशगढ़ मे सर्राफ की दुकान में नकब लगाकर बीस लाख के जेवर चोरी

बरेली। शुक्रवार की देर रात सर्राफ की दुकान में नकब लगाकर चोरो ने लाखों के जेवरात और कई किलो चांदी पर हाथ साफकर फरार हो गए। शनिवार की सुबह सर्राफ का बेटा दुकान खोलने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। दुकान का सारा सामान फैला पड़ा था। सारी तिजोरी और अलमारी के लॉक कटे हुए थे। घटना की जानकारी पर सर्राफा मालिक और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों की तलाश शुरु कर दी। शीशगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर के रहने वाले विनोद कुमार वर्मा की शीशगढ़ धनेटा रोड पर विनोद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार की सुबह सर्राफ विनोद का छोटा बेटा प्रमोद कुमार दुकान खोलने गया था। दुकान का शटर उठाते ही प्रमोद के होश उड़ गए। दुकान के अंदर जेवर रखने वाले सभी डिब्बे खाली फैले हुए पड़े थे। अलमारी और तिजारी के सारे लॉक टूटे हुए थे। बेटे ने घटना की जानकारी अपने पिता को देकर बुला लिया। सर्राफ विनोद वर्मा की सूचना पर शीशगढ़ थाना प्रभारी योगेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दुकान में जाने से सभी को रोक कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने बताया कि दुकान हाईवे रोड पर है। यहां कोई चौकीदारी नही था। चोर दुकान की छत पर पहुंचे जहां से वह सीढ़ी के रास्ते कुछ पैड़ी नीचे उतर कर दीवार काटकर दुकान में दाखिल हो गए। जहां चोर पूरी रात आराम से दुकान में सारी तिजोरी और अलमारी के लॉक काटकर उसमें रखा सौ ग्राम सोना और बीस किलो चांदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। शीशगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकुश गुप्ता ने बताया कि व्यापार मंडल ने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सर्राफ की दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है। पहले सर्राफ की दुकान दूसरी जगह थी। कुछ समय पहले ही उन्होने यहां दुकान शिफ्ट की थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।