बिहार: समस्तीपुर,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेसी आदरणीय श्री विशनाथ साह का निधन विगत रात उनके समस्तीपुर स्थित आवास पर हो गया । उनके मृत्यु का समाचार सम्पूर्ण जिले में आग की तरह फ़ेल गया ।प्रातः काल से ही जिस किसी ने भी इस दुखद समाचार को सुना स्व० साह के आवास की ओर दौर पड़ा । श्री साह का सम्पूर्ण जीवन कांग्रेस तथा समाज के लिए समर्पित रहा । वह कांग्रेस में युवा कांग्रेस से सक्रिय हुए । बाद में वह जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये गये, जहाँ वह वर्षों रहे । फिर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव मनोनीत किये गये, और कई जिलों में संगठन के सुदृढ़ करने की ज़िम्मेदारी भी उन्हें दी गयी जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से किया ।
राजनीति में सक्रिय होने के बाद से वह कुछ सालों को छोडकर लगातार नगर परिषद, समस्तीपुर के वार्ड आयुक्त रहे । वह एक बार नगर परिषद के उपसभापति भी निर्वाचित हुए । वह वर्ष 1995 में समस्तीपुर विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़े परन्तु विपरीत परिस्थिति के कारण मामूली अन्तर से चुनाव हार गये । उनकी मृत्यु का समाचार सुनकर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी उनके आवास पर जमा हुए । जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मो० अबू तमीम के नेतृत्व में उनको कांग्रेसी झण्डे में लपेटा गया तथा कांग्रेसजनों ने उनके शरीर पर पुष्प अर्पित किया ।
पुष्प अर्पित करने वालों में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव श्री राम कलेवर प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक श्री चन्द्र बाली ठाकुर, राजद विधायक श्री अखतरुल इस्लाम शाहीन, जिला राजद उपाध्यक्ष श्री चंद्रिका प्रसाद सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव श्री अमित कुमार सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय शंकर शर्मा, श्री सरोज कुमार सिंह, श्री विशेश्वर राय, श्री अरुण कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष श्री अशोक साह, श्री काज़ी नसीम एकता, श्री रंजन कुमार शर्मा, श्री मनोज भारद्वाज, श्री सनातन कुमार बाला, श्री कृष्ण मोहन सिंह, महिला अध्यक्ष श्रीमती रंजू कुमारी, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव ई० अबू तनवीर, अफजल आदि लोग भी शामिल थे ।
-क़ैसर खान, समस्तीपुर नगर