बरेली- फतेहगंज पश्चिमी मुखबिर की सूचना पर वन विभाग रेंजर अनिल मिश्रा रेड रोज पब्लिक स्कूल के पीछे प्लाट में पड़े से 6 शीशम के बोटे लकड़ी पकड़ी।
जानकारी के अनुसार रेंजर अनिल मिश्रा को सूचना मिली कि चोरी से काटे गए शीशम की पेंड की लकड़ी पड़ी है रेंजर अनिल मिश्रा वन दरोगा श्रीपाल सिंह माली कृष्णपाल के साथ स्कूल के पीछे पहुँच गये वहाँ देखा तो लकड़ी को 6 बोटे पड़े थे।उन्हें कब्जे में लेकर आस पास पूँछतांछ की लेकिन लकड़ी मालिक नही आया। रेंजर अनिल मिश्रा ने बताया शीशम के दो पेड़ विना परमीशन गए हैं और यह रोड की लकड़ी नही है किसी खेत से पेड़ काटे गये है लेकिन बिना परमीशन काटी गई लकड़ी चोरी में आती है लकड़ी की लिखा पढ़ी कर के मोहम्मद हुसैन उर्फ सूखे की सुपुर्दगी में दे दी है। लकड़ी की चोरी किसने की है उसकी जांच कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– बरेली से सौरभ पाठक