बठिंडा/पंजाब-बठिंडा में आज गुरजीत सिंह रोमाना उप कप्तान पुलिस सिटी 1 बठिंडा ने बठिंडा शहर के लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही हल किया गया। गुरजीत सिंह रोमाना अलग शख्सियत के मालिक हैं उनका मानना है कि लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए यही कारण है कि जो भी बठिंडा जिले में किसी तरह से कोई दुखी होता है तो वह रोमान साहब के पास ही पहुंच करता है जो कि रोमाना साहब के पास आने वाले हर व्यक्ति को एहसास होता है कि कानून अभी जिंदा है और रोमाना साहब उनके साथ इंसाफ करेंगे जो कि बठिंडा शहर में जो नशे के सौदागर है उनको नकेल पड़ी है और नशाखोरी बठिंडा में कम हुई है और अन्य तरह के मसले भी पुलिस द्वारा हल किए जा रहे हैं।
-बठिंडा से कैमरा में अशवनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट