न्यायालय में हाजिर न होने पर शराब व्यवसायी के घर कुर्की की कार्यवायी के लिए नोटिस चस्पा

मीरजापुर-मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के रजौहा का है। अबैध शराब बेचने के आरोप में मड़िहान थाने में दर्ज मुकदमे में तीन माह से फरारी पर चल रहे शराब व्यवसायी के घर कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया। छापेमारी के बावजूद पुलिस की पकड़ में आरोपी नही आये तो न्यायालय के आदेश पर दोनों के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया।तीस दिन के अन्दर न्यायालय के समक्ष पेश नही हुए तो कुर्की की कार्यवायी की जाएगी।
स्थानीय पुलिस को मिलावटी शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी।छापेमारी की गयी तो रजौहा गांव स्थित मुन्ना जायसवाल के घर से शराब बरामद करने का दावा पुलिस ने चार मई को किया था।जिसमे मुख्य आरोपी कुसम्हा गांव निवासी देवकुमार सिंह व गढ़वा गांव का श्यामलाल कोल फरार हो गए थे।दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी लेकिन नही मिले।न्यायालय के आदेश पर तीस दिन के अन्दर
हाजिर नही हुए तो कुर्की की कार्यवायी की जाएगी।

मीरजापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।