बरेली। मेयर उमेश गौतम की पैरवी में अब साई खाटू श्याम मंदिर के महंत सुशील पाठक मैदान मे उतर आए है। सांसद संतोष गंगवार के समर्थन मे कुर्मी समाज की प्रेसवार्ता के बाद अब ब्राह्मण समाज के नेताओं ने प्रेसवार्ता की। सुशील पाठक ने कहा कि संगठन से बड़ा व्यक्ति नहीं हो सकता। जिसे इस बात पर घमंड है, उसे अगला विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़कर देख लेना चाहिए। शुक्रवार को उन्होंने कुर्मी समाज के नाम पर मेयर की कथित टिप्पणी का विरोध करने वालों को दलाल करार देते हुए चुनौती दी कि ब्राह्मण समाज के लिए कोई अपशब्द या अभद्रता बर्दाश्त नही की जाएगी। बयानबाजी करने वाले कुर्मी समाज के कथित नेताओं पर कार्रवाई की मांग कर दी। पंडित सुशील पाठक ने कहा कि लगभग 18 लाख कुल मतदाता बरेली लोकसभा में है। इनमें अगर कुर्मी तीन लाख हैं तो तीन लाख ब्राह्मण वोटर भी हैं। कुल मिलाकर सनातनी वोटर इतने हैं जो किसी भी दल को जिताने के लिए सक्षम हैं। ब्राह्मणों ने हमेशा सनातन विचारधारा का साथ दिया है। पाठक ने मेयर का बचाव करते हुए कहा कि जिस ऑडियो का विरोध किया जा रहा है, उसमें मेयर ने किसी शख्स का नाम नही लिया है। इसके बावजूद कुर्मी समाज इसे संतोष गंगवार से जोड़कर मेयर के इस्तीफे की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर जिस सभा में बोल रहे थे, उस सभा में भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार भी मौजूद थे। महंत ने कहा कि संतोष गंगवार और मेयर एक साथ हैं। वे आपस में मंच साझा कर रहे हैं और प्रत्याशी की जीत के लिए प्रयासरत है। इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। यह साजिश कभी कामयाब नही होने दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस मे अरुण शुक्ला, नीलिमा पाठक, मुकेश शर्मा, विष्णु देव पाठक, मदन लाल शर्मा आदि भी मौजूद थे।।
बरेली से कपिल यादव