लक्सर- लक्सर में गुरुवार को शरारती तत्वों द्वारा मूर्ति खण्डित किये जाने की घटना के बाद शुक्रवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कान्हापुर पहुँचकर ग्रामीणों से वार्ता की और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करवाये जाने की बात भी कही।शुक्रवार को अपनी धर्मपत्नी वैंजंतीमाला व प्रतिनिधि सतीश शर्मा केसाथ पहुंचकर मूर्ति स्थल का निरीक्षण किया। और लगाई गई नई प्रतिमा के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुछ फिरकापरस्त एंव समाज में जातीय जहर घोलने वाले लोगों द्वारा यह घ्रणित कार्य किया गया है और जल्द ही दोषियों को पुलिस द्वारा पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। उसका गांव में पहुंच जायजा लिया। विधायक ने गांव वालों को आश्वासन देते हुए कहा की नरेंद्र मोदी के अच्छे कार्यों के कारण जिन राजनैतिक संगठनों की दुकाने बंद हो गई थी। अब वो अपनी दुकानें फिर से खोलने के लिए समाज में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, जिनमें से बाबा साहब की मूर्ति खंडित करना भी एक तथ्य हैं। ग्रामीणों ने विधायक को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। विधायक ने ग्रामीणों को समझाया कि ऐसेवक्त में भड़कने की बदले धैर्य से काम ले और कानून पर भरोसा करें।
रिपोर्ट -फिरोज अहमद रूङकी