बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान की अध्यक्षता में किसानो की बैठक हुई। बैठक मे मनकरी गांव के आवारा पशुओं के पकड़ने की अधिकारियो ने झूठी रिपोर्ट प्रशासन को दे दी जबकि गांव मे जानलेवा आवारा पशु घूम रहे है। बीते दिनों तहसील अध्यक्ष को चोटिल भी कर दिया था। किसानों ने कहा कि झूठी रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज हो और घायल किसान को मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी व उपजिलाधिकारी मीरगंज को भी पत्र दिया है जिसमे कहा है कि एक हफ्ते के अंदर अगर आवारा पशुओं को नही पकड़ा गया तो किस भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस झंडू सिंह गंगवार, राकेश कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, चेतराम, हरीश कुमार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव