बिहार/ वैशाली (हाजीपुर)- ज़िले के महुआ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवि, प्रगतिशील चिंतक,राजनैतिक कार्यकर्ता,किसान,मज़दूर छात्र,नौंजवान इत्यादि लोगो ने भ्रष्ट महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया,सभी लोगों ने बताया के पुलिस प्रशासन व महुआ थाना के भ्रष्ट थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद के कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के साथ आमनीय व्यहवार कीए जाने व भागीरथ प्रसाद के संचालन में महुआ अनुमणडल क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार एवं उक्त कारोबार के मध्यम से भागीरथ प्रसाद द्वारा अर्जित अकूट संपत्ति की उच्चस्तरीय जाँच कराने की माँग करते हुए अविलंब निलंबित करने की माँग की है,वही सभी लोग महुआ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा कर महुआ थानाध्यक्ष का पुतला दहन किया,पुतला दहन में छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष वीश्जीत कुमार,अविनाश कुमार,सौरभ कुमार,अभिषेक कुमार,विपुल कुमार,जितेंद्र कुमार,सैकड़ों लोग शामिल हुए।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार