राजस्थान-सादड़ी| महाराणा प्रताप महान् थे, महान् है और महान् रहेंगे,उन पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है, उनकेे जीवन से प्रेरणा लेकर हम राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करें।
उक्त उदगार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में महाराणा प्रताप पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
माली ने महाराणा प्रताप को प्रेरक वअनुकरणीय व्यक्तित्व का धनी बताया। महाराणा प्रताप ने विद्वानों, साहित्यकारों व कलाकारों को आश्रय दिया।वे मानवीय मूल्यों के संवाहक वसमरसता के अग्रदूत थे। इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी, महावीर प्रसाद, मधु गोस्वामी, प्रकाश परमार, सरस्वती पालीवाल, वीरम राम चौधरी ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। बालिकाओं ने भी महाराणा प्रताप से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। समस्त स्टाफ व बालिकाओं ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर प्रताप को याद किया। मंच संचालन प्रकाश सिसोदिया ने किया।इस अवसर पर कविता कंवर, मनीषा ओझा, सुशीला सोनी, शकुंतला जैन, रमेश सिंह राजपुरोहित, मोहनलाल, रमेश कुमार वछेटा नरेन्द्र बोहरा, बीएड प्रशिक्षु यशोदा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
पत्रकार दिनेश लूणिया