पाली/ राजस्थान – माता महाकाली सेवा समिति सादड़ी के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय ऊर्जा राज्यमंत्री एवम विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में घांची समाज, चौधरी समाज और जाट समाज एवम प्रबुद्ध नागरिको का पूर्णतया सहयोग रहा!!
महादेव मठ बारली सादड़ी के बावड़ी जीर्णोद्धार की घोषणा की गई एवम ग्रामीणों के द्वारा श्रमदान कर बावड़ी को सवारा गया, साथ में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित संजय बोहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष सादड़ी, गुलाब चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, मांगीलाल सगरवंशी भाजपा मंडल महामंत्री , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष घीसाराम जाट, जाटो गुड़ा सरपंच विक्रम सिंह इंदा , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महिपाल सिंह, मगाराम चौधरी का बहुमान व स्वागत किया गया।
पीसीसी सदस्य किशोर भाटी की अध्यक्षता में माता महाकाली सेवा समिति कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें गजाराम जाट, भीमाराम चौधरी, कपूरचंद परिहार ,विरम सोलंकी, देवाराम चौधरी, हीरालाल जाट ,जीवाराम जाट ,पक्का राम जाट ,मांगीलाल घाची और चौधरी जाट घासी समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत के द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
दिनेश लूणिया की रिपोर्ट
महाकाली सेवासमिति का नवगठन:नवीन पदभार सौपे
