मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का एसडीएम ने औचक निरीक्षण: स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

*दिये आवश्यक दिशा निर्देश

*बीडीओ को बराबर जाँच करते रहने के दिये निर्देश

बिहार/मझौलिया- अनुमंडल पदाधिकारी बिद्या नाथ पासवान ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओ .पी .डी वार्ड कक्ष, प्रसव केंद्र सहित आइसोलेशन कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार विशाल से आवश्यक जानकारी लेते हुए पूछताछ किया तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी भी दिया । उन्होंने वैश्विक आपदा कोरोना को लेकर अस्पताल में आए मरीजो के बारे में पूछताछ करते हुए उनके क्षेत्र का तथा कब जाँच हुई इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को चेताया कि हर हाल में स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम समय चलते रहना चाहिए। क्षेत्र में चिकित्सकों का दल आइसोलेशन केंद्रों पर भ्रमण करते रहना चाहिए और आवश्यक जानकारियां उपलब्ध होते रहना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोरोना से बचाव और जागरूकता संबंधी जानकारियां लोगों को हमेशा देते रहने का निर्देश दिया । साथ ही चेताया कि सभी चिकित्सक ए .एन. एम स्वास्थ्य कर्मी तथा एम्बुलेंस सेवा कार्यरत रहना चाहिए । मास्क , सैनिटाइजर के बारे में एस. डी. एम ने कहा कि बचाव सामग्री आ रही है। सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक डॉ सलाम को दिया। वही मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार को निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें तथा अनुपस्थित कर्मियों पर कार्यवाही करें। इस अवसर पर डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉक्टर राशिद अली ,डॉक्टर सुशील कुमार ए. एन एम जमुना देवी विकास कुमार पाण्डेय,गजेंद्र चौबे आदि मौजूद आदि मौजूद थे।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *