मंडलीय विकास कार्यों की मंडलायुक्त ने की समीक्षा

वाराणसी- कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव पर जोर देते हुए कतिपय कारणों से घरो में होने वाले प्रसव को चिन्हिंत किये जाने का मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के घरो में कराये गये प्रसव को चिन्हिंत कराकर इसकी सूचना रजिस्टर में दर्ज कराने का निर्देश देते हुए कहॉ कि ऐसे लोगो को जागरूक कर उन्हे संस्थागत प्रसव के लिये प्रोत्साहित करना होगा। एसएनसीयू योजनान्तर्गत नवजात शिशुओं के समुचित इलाज के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर द्वारा डाक्टर की कमी बताये जाने पर कमिश्नर ने खासी नाराजगी जताते हुए फटकार लगायी और पूछा कि डाक्टर की कमी का रोना कब तक रोते रहेगें। उन्होने जोर देते हुए कहॉ कि सरकारी अस्पतालों में संसाधन बढ़े है। तो इसका चिकित्सा सुधार के रूप में रिजल्ट भी दिखना चाहिये। उन्होने सामुदायिक/प्राथमिक सहित राजकीय चिकित्सालयों में डाक्टरो की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने का मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने गाजीपुर में निर्माणाधीन पुल को 15 मई एवं सड़क को 30 सितम्बर तक पूरा कराये जाने हेतु लोनिवि के अभियंता को निर्देशित किया।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल शुक्रवार को अपने अनुश्रवण कक्ष में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान चिकित्सा विभाग में प्रशिक्षण कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया तथा आशाओं एवं संगिनीयों का प्रशिक्षण शीघ्र कराये जाने का निर्देश देते हुए कहॉ कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी स्वंय उपस्थित रहे। उन्होने सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित ब्लाक स्तर पर आशाओं का कार्यशाला आयोजित कर उन्हे जागरूक किये जाने पर भी जोर दिया। उन्होने गत् दिनों अपने निरीक्षण के चन्दौली के राजकीय चिकित्सालय में वार्ड खाली पडे़ होने की जानकारी देते हुए संस्थागत प्रसव के दावें पर सवाल खड़ा किया तथा फर्जी रिर्पोटिग से बाज आने की सीएमओ को हिदायत दी। उन्होने बीमार नवजात शिशुओ को राजकीय चिकित्सालयो में भर्ती एवं उसके डिस्चार्ज संबंधी अप्रैल से रोजाना रिर्पोट तलब किया। उन्होने चिकित्सालय भवनो सहित अन्य राजकीय भवनों के उर्जीकरण में होने वाले विलम्ब की जानकारी पर विधुत विभाग के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहॉ कि धनराशि जमा होने के बाद सरकारी भवनों का उर्जीकरण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नही किया जायेगा। वाराणसी के राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर में 2277.31 लाख की लागत से निर्माणाधीन 100 बेड के मैटरनिटी विंग के निर्माण की धीमी प्रगति पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता को फटकार लगाते हुए उन्होने प्रत्येक दशा में मई, 2018 तक पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। साथ ही अब तक मात्र 50 फीसदी ही कार्य होने तथा धीमी प्रगति के बाबत मुख्य सचिव को पत्र भेजा। गाजीपुर में महिला चिकित्सालय के नये भवन का निर्माण कार्य मई के प्रथम सप्ताह से शुरू कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होने शिक्षा के गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित कराये जाने पर जोर देते हुए 30 अप्रैल तक कक्षा-1 में अधिक से अधिक बच्चों का नामाकंन कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने प्राथमिक विधालयों में छात्रो एवं अध्यापको की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने पर विशेष जोर देते हुए शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार हेतु विकास खण्ड स्तर पर विषयवार अच्छे अध्यापक, प्रधानाचार्य सहित अच्छे छात्र/छात्राओं एवं विधालयों को चिन्हिंत कर उन्हे पुरस्कृत किये जाने पर भी जोर दिया। उन्होने सरकारी विधालयों में प्रोंजेक्टर के माध्यम से आडियो/वीडियों के द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी वाराणसी योगेश्वर राम मिश्र द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं परम्परागत कृषि विकास योजना में बीमा कम्पनी सहित स्टेट बैक के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने की जानकारी पर कमिश्नर ने बीमा कम्पनी सहित बैक के अधिकारी को तलब किया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विधुत विभाग के अभियंता को गर्मी के मौसम के दृष्टिगत् विद्युत ट्रान्सफार्मरों की उपलब्धता बनाये रखने के साथ सूचना प्राप्ति के तत्काल् बाद जले एवं खराब ट्रान्सफार्मरो को हर हालत में बदलवाने का निर्देश दिया। ग्राम स्तर पर अनेको जगह लटकते एवं जर्जर विद्युत तारो की जानकारी पर तुरन्त ठीक कराये जाने का निर्देश देते हुए उन्होने विद्युत विभाग के अभियंता को हिदायत दी कि लटकते तारो के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही अवश्य किया जायेगा। उन्होने चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के दौरान अड़चन पैदा कर रहे विद्युत पोल एवं जलनिगम के पाइप लाइन आदि के बाबत कराये जाने वाले कार्य को प्राथमिकता पर कराये जाने हेतु विद्युत एवं जलनिगम के अभियंताओं को निर्देशित किया। जिससे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किसी भी दशा में प्रभावित न होने पाये। सारनाथ के पास गंगा प्रदुषण नियंत्रण इकाई द्वारा सड़क खोदाई के दौरान क्षतिग्रस्त लगभग 1 किमी विद्युत लाइन को ठीक कराये जाने के बाबत 42 लाख की धनराशि गंगा प्रदुषण द्वारा अब तक विद्युत विभाग को उपलब्ध न कराये जाने की शिकायत पर शीघ्र ही धनराशि मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया। पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान उन्होने निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को युद्वस्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराने तथा ग्राम सभाओं के खराब हैण्डपम्पों को दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने खराब राजकीय नलकूपों को शीघ्र दुरूस्त कराये जाने हेतु विभागीय अभियंता को निर्देशित किया। वाराणसी शहर के कुछ सड़को के जर्जर होने तथा मरम्मत कार्य अब तक न कराये जाने पर कमिश्नर ने लोनिवि के अभियंता को फटकार लगाते हुए युद्वस्तर पर अभियान चलाकर खराब सड़को का मरम्मत कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने मानसून आने से पूर्व 30 मई तक अभियान चलाकर सड़को के मरम्मत कार्य को पूरा कराने तथा सभी गड़ढों को हर हालत में बंद कर वहॉ पर भी सड़क को दुरूस्त किये जाने हेतु समयसीमा निर्धारित किया। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान चिरईगॉव एवं अराजीलाइन क्षेत्र में कई ग्राम सभाओं द्वारा ओडीएफ घोषित होने के मंडल स्तरीय सत्यापन में वहॉ के शौचालयों को अपूर्ण पाये जाने की जानकारी पर उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अधूरे शौचालयों का पूर्ण कराया जाय तथा गलत रिर्पोटिग किसी भी दशा में नही होना चाहिये। वाराणसी शहर में अवैध तरीके से लगे होर्डिग, बैनर पोस्टर को हटाये जाने में नगर निगम के ढीले कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उन्होने अभियान चलाकर हटाये जाने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने 50 लाख के ऊपर धनराशि के 67 से 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके 98 परियोजनाओं को शत-प्रतिशत पूरा कराये जाने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को तीन माह का समय देते हुए कड़े निर्देश दिये कि अभियान चलाकर इन्हे पूरा कराये और संबंधित विभाग को हैण्डओवर सुनिश्चित कराये। उन्होने वाराणसी के महत्ता एवं दार्शनिक स्थानों आदि से संबंधित ब्रोसेस तैयार कराकर होटलो एवं एयरपोर्ट आदि स्थानों पर रखवाये जाने हेतु संयुक्त निदेशक पर्यटन को निर्देशित किया। कौशल विकास योजनान्तर्गत मंडल में संचालित 142 प्रशिक्षण केन्द्रो पर पंजीकृत 18599 छात्रों तथा 41.67 फीसदी बच्चो को सेवायोजित होने की जानकारी पर स्थानीय उधमियों एवं ट्रेड की बैठक आयोजित कर उनकी अपेंक्षानुसार उन्ही के द्वारा कोर्स का डिजाइन कराकर बच्चों को प्रशिक्षित कराये जाने पर विशष जोर दिया। ताकि अधिक से अधिक बच्चे सेवायोजित हो सके। इसके अलावा कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया। उन्होने पुराने राजस्व वादो को अभियान चलाकर निस्तारित किये जाने का निर्देश देते हुए मजिस्ट्रेटो को नियमित रूप से वादों का निस्तारण किये जाने पर जोर दिया।
बैठक में जिलाधिकारी वाराणसी योगेश्वर राम मिश्र, गाजीपुर के0बालाजी, जौनपुर अरविन्द मलप्पा बंगारी सहित जिलों के मुख्य विकास अधिकारी के अलावा विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-: महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *