गाजीपुर। नगर के टैक्सी स्टैंड स्थित भाजपा कार्यालय पर दिन शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे 14 अप्रैल को डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया। भाजयुमों जिलाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने ने बताया कि भाजयुमों द्वारा बाबा साहब की जयंती के अवसर पर अंबेडकर शोभा यात्रा निकाल कर बाबा साहब को नमन किया जाएगा। यह शोभा यात्रा शनिवार को प्रातः 11 बजे भाजपा जिला मुख्यालय से आरंभ होगी, जो शहर के विभिन्न स्थानो से होते हुए लंका स्थित भीमराव अंबेडकर पार्क मे गोष्ठी कर समाप्त किया जाएगा। जिला महामंत्री सुमित तिवारी ने कहा कि भाजयुमों के लोग संविधान निर्माता डॉ॰ भीमराव अंबेडकर की जयंती को समरसता दिवस के रूप मे मनाएंगे। इस बैठक मे मुख्य रूप से राजेश भारद्वाज, सुमित तिवारी, विश्वप्रकाश अकेला, प्रमोद वर्मा, अजय यादव, राजीव, अरुण सिंह, आशुतोष राय, मयंक जैसवाल, भानु केशरी आदि उपस्थित थे।
प्रदीप दुबे