भोजीपुरा, बरेली। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों की घोषणा जिलाध्यक्ष ने की। नरेशपाल पाल को जिला संयोजक और अनिल गंगवार व अनूप गुप्ता को जिला सह संयोजक बनाया गया है। इसी प्रकार महानगर संयोजक कैलाश चंद्र और बृजेश पांडे व पंकज को महानगर सह संयोजक बनाया गया है। ब्रज क्षेत्र के सह संयोजक महेश पांडे के आवास पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला डालकर स्वागत किया गया। जिला संयोजक नरेश पाल ने बताया कि वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करेंगे। जिला सह संयोजक अनिल गंगवार ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कई वर्षो से संगठन का कार्य पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से किया है। जिससे भाजपा के उच्च नेताओं ने उन पर आस्था जताते हुए उनको शिक्षक प्रकोष्ठ का जिला सहसंयोजक बनाया है। आगे बताया कि पूरे जनपद में शिक्षकों को संगठित कर पार्टी से जोड़ा जाएगा और सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के फार्मूले पर चलते हुए संगठन को मजबूत किया जाएगा। उनके मनोनयन पर भोजीपुरा से विधायक बहोरन लाल मौर्य, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। इस मौके पर निर्भय गुर्जर, चंद्रपाल मौर्य, विनोद गंगवार, वीरपाल गंगवार, सोमपाल शर्मा, अभय चौहान, प्रदीप गंगवार, अमित, विनोद कुमार, जय प्रकाश, राहुल साहू, सुदीप गंगवार, वीरू गंगवार, चंद्रपाल मौर्य, पवन गंगवार, दिनेश गंगवार, डॉ निर्भय सिंह गुर्जर के अलावा क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव