बारात में मन माफिक गाने पर नाचने से मना करने पर नर्तकी को मारी गोली

ग़ाज़ीपुर- बारात में मनमाफिक गाने पर नर्तकी को नचाने से मना करने पर दोस्त की लाइसेंसी रिवाल्वर से युवक ने फायर कर दिया। रिवाल्वर की गोली नर्तकी के पीठ में जा लगी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके का फायदा उठाकर रिवाल्वरधारी तो मौके से फरार हो गया पर गोली चलाने वाले युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह से मार पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया, वही ग्रामीणों ने बारात में आई कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल गाँव में सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट गाँव निवासी अनिल राम के बेटे की बारात बघोल गांव निवासी प्रेम राम के घर आया था बारात सकुशल लड़की के दरवाजे पर पहुँचा लोग जलपान किये उसके बाद जयमाल का कार्यक्रम होने के बाद रात में बारातियों के लिए लड़की वालो ने आर्केस्टा का प्रोग्राम किया था बराती पक्ष् से आये राजेन्द्र राम ने किसी गाने पर डांस कराने को लेकर आर्केस्टा मालिक से भिड़ गया जिस पर सादातपुर गाँव निवासी आर्केस्टा मालिक बिपिन राम ने डांस कराने से मना कर दिया जिस पर नशे में धुत राजेन्द्र ने अपने दोस्त मेदनीपुर गाँव निवासी अजित सिंह के लाइसेंसी रिवालवर से गोली चला दिया जो सीधे जाकर नर्तकी रूबी के पीठ में लगा जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गया।मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर धारी अजित सिंह तो फरार हो गया पर ग्रामीणों ने राजेन्द्र को बुरी तरह से पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। आर्केस्टा संचालक ने राजेन्द्र और अजित सिंह के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है।राजेन्द्र को जहाँ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है वही अजित अभी भी पुलिस कि पकड़ से बाहर है। अंत मे बारातियों ने जैसे तैसे कर शादी को सम्पन्न कराया।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *