बरेली। रेल यात्रियों की गुणवत्ता युक्त पीने का पानी मुहैया कराने के लिए अगले महीने बरेली जंक्शन पर चार वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीना का कहना है कि अप्रैल माह में जंक्शन पर चार वाटर एटीएम लगाने के लिए आईआरसीटीसी को मंजूरी मिल गई है जो सितंबर से जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दो व दो पर दो वाटर एटीएम लगवाने का काम शुरू कराया जाएगा। जिससे रेल यात्री की गुणवत्ता युक्त पीने का पानी कम रेट पर आसानी से मिल सकेगा। उनका कहना है कि आईआरसीटीसी के द्वारा पहले भी जंक्शन पर सात बाटर एटीएम द्वारा रेल यात्रियों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता था। आईआरसीटीसी द्वारा रॉयल्टी की रकम 1 करोड़ 25 लाख 12 हजार अदा न किए जाने की वजह से मुरादाबाद मंडल में लगी सभी वाटर एटीएम को बंद किए जाने के निर्देश मुख्यालय से मिलते ही सभी को बंद करा दिया गया था। जिसे आईआरसीटीसी द्वारा जमा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब मुख्यालय से आईआरसीटीसी को पुनः वाटर एटीएम खोलने की अनुमति मिल गई है। जिसके तहत जंक्शन पर चार वाटर एटीएम अगस्त माह से खोलने का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि वाटर एटीएम द्वारा निर्धारित मूल्य पर 750ml पानी पांच रुपये, बोतल में सात रुपये, एक लीटर पानी दस रुपये में, केन में 13 रुपये में, 2 लीटर पानी में 18 रुपये में, केन में 22 रुपये में, 5 लीटर 26 रुपये में, केन में 35 रुपये में मिल सकेगा।।
बरेली से कपिल यादव