शेरगढ़, बरेली। सरकारी नौकरी होने के बावजूद प्राइवेट अस्पताल चलाने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की। प्रभारी चिकित्साधिकारी शेरगढ़ ने एएनएम को नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी गजेंद्र सिंह ने एएनएम को दो दिन में सीएमओ एवं एसीएमओ के समक्ष स्पष्टीकरण देने को निर्देश दिया है। एएनएम पूनम ने बताया शिकायत पुरानी है। शिकायतकर्ता की मौत भी हो चुकी है। मृतक के बेटे ने लिखकर दिया है। वह कोई कार्रवाई नहीं करना चाहता है। धोखे से किसी ने उसके मोबाइल से शिकायत की है। वह कोई प्राइवेट अस्पताल नहीं चलाती हैं। आरोप झूठा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया जिस व्यक्ति ने शिकायत की थी, उसका नंबर बंद आ रहा है। शिकायतकर्ता से बात होने पर ही कुछ बता पाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव