आज़मगढ़ – 12 मई को छठवें चरण के होने वाले चुनाव में प्रचार के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगानी सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताकत झोंक दी है। जिले की दोनों संसदीय क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मई को आजमगढ़ में आ रहे हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी जनसभा का कार्यक्रम मिल गया है। वह नौ मई को एक बजे मंदुरी हवाई पट्टी के बगल दोनों संसदीय क्षेत्रों की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। बताया कि पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आजमगढ़ संसदीय सीट के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का 10 मई को रोड शो होगा। इसमें भोजपुरी सिने स्टार आम्रपाली और खेसारी लाल यादव भी शामिल होंगे। हालांकि रोड-शो का रूट अभी निर्धारित नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ में आगमन पांच मई को हो रहा है। मुख्यमंत्री लोकसभा क्षेत्र लालगंज सुरक्षित के विधानसभा अतरौलिया अंतर्गत पटेल विद्यालय के प्रांगण में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की चुनावी रैली की तैयारी को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रशासन व पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़