झांसी। घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो, यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए यही कहावत झांसी में साकार करने के लिए आज जनपद ललितपुर पुलिस के सिपाही जितेंद्र यादव और उम्मीद रोशनी की संस्था के साथी राजेंद्र राय और योगेश तिवारी ने पॉलिटेक्निक मैदान के पास रहने वाले गरीब आदिवासी बच्चों एवं प्रदर्शनी मैदान के पास रहने वाली नन्ही-नन्ही परियों को कंकड़ पत्थर एवं कांटो से बचाने के लिए कि उनके कोमल पांव सुरक्षित रहें वहां जाकर अपने हाथों से नवरात्रि के पावन पर्व पर उन देवी माता स्वरूप इन बच्चियों के पैरों में स्लीपर चप्पलें पहनाईं l इन देवी माता स्वरूप बच्चियों के पैर छूकर आशीर्वाद लियाl पैरों की सुरक्षा कितनी जरूरी है यह भी इन बच्चियों को बतायाl सभी बच्चे हैं इन उपहारों को पाकर खुश हुईl
-उदय नारायण, झांसी