बरेली। अयूब खां चौराहे से लेकर कुतुबखाना चौराहे तक नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण की वजह से लोगों का बाजार से निकलना दुश्वार हो गया है। इसी के तहत मंगलवार को अतिक्रमण अभियान में नगर निगम टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। जिला अस्पताल के पास अतिक्रमण के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही वहां से गुजरने वाले लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोग अक्सर जाम में फंस जाते है। जिसको लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत भी की गई थी। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली के पास व जिला अस्पताल के सामने इंदिरा मार्केट रोड पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दुकानदार द्वारा सड़क पर सामान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको नगर निगम में जब्त कर लिया। वही टीम की इस कार्यवाही देखकर लोग खुद ही अपना सामान समेटने लगे।।
बरेली से कपिल यादव