वाराणसी/जंसा -जंसा थाना के नयी बस्ती गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों को बीच शुक्रवार की सुबह संघर्ष हो गया। जिसमें चाकू,राड व ईट पत्थर चला जिससे आठ लोग घायल हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने सभी का उपचार हाथी स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया।जंसा के नयी बस्ती गांव निवासी दो परिवारों में प्रेम विवाह को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के कारण आज जब मुम्बई से आये अपने पति अशफाक से मिलने चंदा पहुची तो विवाद शुरू हो गया।जानकारी होते ही चन्दा के परिवार के लोग भी पहुँच गये।इस बीच दोनों परिवार से संघर्ष शुरू हो गया।इस मारपीट मे चाकू राडव ईट पत्थर का खुलकर प्रयोग किया गया।जिसके चलते जमाल अली उर्फ बिजली 51 वर्ष, पत्नी कैयकश बानों उर्फ सल्लो 48 वर्ष, अलीम 23 वर्ष,नदीमअली 24 वर्ष अल्तमश 22 वर्ष,चन्दा 25 वर्ष के साथ ही दूसरेपक्ष के अशफाक 26 वर्ष व विल्लू 17 वर्ष घायल हो गये।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौकेपर पहुची और सभी का उपचार कराया।पुलिस के अनुसार जब से चन्द्रा व अशफाक से निकाह किया है तभी से दोनों परिवार में विवाद चल रहा है।फिल हाल चाकू अलीमअली व बिजली को हल्का लगा है।इस मामले को लेकर दोनों परिवार में तनाव व्याप्त है।
संवाददाता:-वाराणसी से एस के श्रीवास्तव विकास