वाराणसी/राजातालाब-पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर विगत दो दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे शिक्षक कर्मचारी शुक्रवार को तीसरे दिनभी अपनी मांगों को लेकर मुखर रहे। इस दौरान जहां शिक्षकों ने चाक डाउन कर शैक्षणिक कार्य से दूर रहे वही कर्मचारियों ने भी पुरानी पेंशन के लिए जोरदार आवाज उठाई। उत्तर प्रदेश तदर्थ शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक न तो कक्षाओं में गए और न हीं कोई शैक्षणिक कार्य किया। गंगापुर इंटर कॉलेज में बैठक कर शिक्षकों ने अपनी मांगे सरकार के समक्ष रखी। शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीति शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में नहीं है।इस दौरान संघ के प्रणय सिंह,डॉ अरुण सिंह ,आनंद सिंह, राममूर्ति यादव, लालबहादुर,रतन शंकर,राकेश कुमार सिंह,शीतला प्रसाद पटेल आदि रहे। संघ के आह्वान पर किसान इंटर कॉलेज मिर्जामुराद,अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज भैरवनाथ,जगतपुर इंटर कॉलेज,खोचवा इंटर कॉलेज, सरौनी ,बखरिया के इंटर कॉलेज में भी शिक्षक पूरी तरह कार्य बहिष्कार पर रहे।
दूसरी ओर राजातालाब तहसील और विकासखंड आराजीलाइन में कर्मचारियों ने बाह पर पट्टी बांधकर काम किया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के पक्ष में नारे भी लगाए।इस दौरान सामन्वय विकास संघर्ष समिति के जय प्रकाश पांडे,मासूक खान, कैलाश सोनकर,राकेश सिंह सहित तमाम कर्मचारी थे।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी