देसूरी/पाली:राजस्थान। बाली उपखंड के चामुंडेरी ग्राम पचांयत मुख्यालय मे राजस्व लोक अदालत ,न्याय आपके द्वार शिविर के अन्तर्गत ग्रामीणों की समस्याओं का उपखण्ड अधिकारी राजेश मेवाड़ा ने हाथो हाथ समाधान किये शिविर मे महिला पुरुषो ग्रामीणों की भारी भीड मौजुद रही शिविर मे विधवा पेशनं धारको को 124 पी पी ओ वितरण किऐ 20 पट्टे विधवा पेंशन समस्या 24 खाद सुरक्षा अपील निस्तारण 42 पालनहार योजना दावो का निस्तारण 5 भूमी नामकरण 159
गैर खातेदारी से खातेदारी राजस्व अभिलेखों मे लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धीकरण136 नऐ राजस्व ग्रामो के लिऐ प्रस्ताव तैयार करना स्वामित्व ,खातेदारी अधिकार, तथा उतराधिकार के झगडों जैसे समस्याओ का निस्तारण किया गया चामुंडेरी सरपच जसवंत राज मेवाड़ा ने बताया की ग्राम पचांयत के चिन्हीकरण सम्बन्धी कार्य शिविर के दौरान अधिकारीयो की मौजुदगी मे निपटाऐ गऐ इस दौरान बाली उपखंड अधिकारी राजेश मेवाडा,नायब तहसीलदार प्रवीण रतनु कन्हैयालाल मीणा,सरपंच जसंवत राज मेवाडा,पंचायत समिति सदस्य रमेश माली,पचांयत प्रचार अधिकारी सुरेशकुमार जानी पटवारी श्रवण कुमार चामुणडेरी भु अभिलेख निरक्षक राजेन्द्र सिह बाली ग्राम विकास अधिकारी परबत सिह,समाज कल्याण विभाग माधोसिंह नोप चन्द कर्नल लिपिक भीमाराम मकवाना प.स. सदस्य रमेश माली वार्डपंच करण सिंह मेफावत जितेन्द्र सिह राव, वरदाराम गेहलोत, प्रवक्ता हरीसिंह ,नारायण लाल, प्रजापत,जवानाराम करण सिह,भीमसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि गण व ग्रामीण मौजुद रहे
दिनेश लूणिया, राजस्थान
न्याय आपके द्वार शिविर में उपखण्ड अधिकारी ने की जनसुनवाई
