जटाशंकर महादेव रोड फाइलों में उलझी:अधूरे कार्यो के कारण हो सकता है गंभीर हादसा

मध्यप्रदेश /शाजापुर – शुजालपुर शहर के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सिटी मंडी फोरलेन से पर्यटन स्थल जटाशंकर महादेव मंदिरपरिसर तक की सडक एक बार फिर दो विभागों के फेर में उलझ गई है। वैसे तो सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व हो जाना चाहिए था लेकिन पूर्व में जिस एजेंसी ने कार्य लिया था उसने कार्य नहीं किया और अब जिसने ठेके पर लिया है वह कार्य इसलिए नहीं कर पा रहा है कि मार्ग में बिजली पोल बाधा उत्पन्न कर रहा है। उसे हटाया नहीं जा रहा। निर्माण एजेंसी ने प्रारंभिक कार्य कर दिया है। इससे बारिश शुरू होते ही परेशानी निर्मित होगी। विधायक जसवंत सिंह हाड़ा के मुख्यमंत्री से पर्यटन स्थल जटाशंकर तक लगभग 1.50 किलोमीटर की फोरलेन सड़क स्वीकृत कराई थी। लागत 343 लाख रुपए होकर सड़क के मध्य में डिवाइडर व ब्रिज निर्माण भी होना था। महत्वकांक्षी योजना के लिए लोक निर्माण विभाग ने निर्माण एजेंसी को 20 अक्टूबर 2017 को कार्यादेश जारी करते हुए एक वर्ष में कार्य पूर्ण करने का अनुबंध किया था।

गौरव व्यास शाजापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।