बरेली। शहर भर में अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या बनी हुई है। ऐसे में नगर निगम की टीम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत साप्ताहिक बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। टीम ने अभियान के अंतर्गत सबसे पहले कुतुबखाना क्षेत्र में आलमगिरीगंज के पास साप्ताहिक बाजार हटाना शुरू किया। नगर निगम की टीम को देखकर सड़क किनारे बैठे फड़ बालों में खलबली मच गई। यहां पर नगर निगम की टीम ने फड़ वालों को हटाया इसके बाद जिला अस्पताल रोड पर पहुंची। यहां सड़क किनारे पर जमाकर बैठे दुकानदारों ने नगर निगम की इस कार्यवाही का विरोध किया। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों की सख्ती के चलते फड़ वालों की एक न चली और उन्होंने फड़ हटाना ही बेहतर समझा। नगर निगम की टीम जब इंदिरा मार्केट में पहुंची। यहां भी टीम को देखकर फड़ वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया। आल्हा के प्रवर्तन दल के जवानों की लाठी फटकारने के बाद फड़ वाले शांत हो गए। टीम ने यहां पर अवैध तरीके से लगाए गए फड़ बालो का काफी सामान जब्त कर लिया। टीम ने पर दुकानदारों को हिदायत दी कि अगर वह फिर से फड़ लगाएंगे तो इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फड़ वालों की वजह से सड़क के किनारे के आसपास की रोड पूरी तरह से ढक जाती है और सड़क पर निकलने की जगह कम हो जाती है। जिससे जाम लग जाता है और लोग परेशान रहते है। नगर निगम इस समस्या को खत्म करने के लिए वेंडिंग जोन की योजना बनाई थी। अभी तक इसको अमलीजामा नहीं पहनाया गया है। इस मौके पर अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना के साथ प्रवर्तन दल के कर्नल सुधीर कुमार, भोला अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव