सीबीगंज, बरेली। दो दिन पहले लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करके रामबाबू की हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए उनके परिजनों को थाने में बैठा रखा था। चर्चा है कि इसी वजह से चारों आरोपियों ने बुधवार की देर रात थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जिसके बाद उनके परिजनों को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया। इस मामले में अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के नदौसी गांव में गुरु पूर्णिमा के दिन पगधार लग रही थी। इसी दौरान नीरज ने गांव के ओमकार के निर्माणाधीन मकान के पास एक टायर जला दिया था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद से ही दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी मंगलवार की रात नीरज ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे ओमकार, सूरजपाल, तेजपाल, गोविंदा, गोपाल, जमुना प्रसाद ने उन पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस दौरान नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया था। इस मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके पुलिस उनको तलाश कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों पर दबाव बनाने के लिए उनके परिजनों को थाने में दो दिन से बैठा रखा था। यही वजह है कि बुधवार की देर रात इस मामले के आरोपी ओमकार, जमुना प्रसाद, सूरज और पोपराम ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को थाने से रात में ही छोड़ दिया।।
बरेली से कपिल यादव