बरेली। जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से खचाखच भरे टेंपों में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो में बैठे आठ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से टेपों व ट्रक चालक दोनों ही फरार हैं। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र में मंगलवार को यात्रियों से खचाखच भरा टेंपो फरीदपुर की ओर आ रहा था। फरीदपुर से पहले रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया और आठ यात्री घायल हो गए। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने ट्रक को घेर लिया जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भेजा। हादसे में टिसुआ के विपिन कुमार उनकी पत्नी गीता देवी एवं फरीदपुर के गौसगंज के नसरुद्दीन की पत्नी शाहजहां व रम्पुरिया के रूप किशोर गंभीर रूप घायल हो गए। अन्य यात्रियों को हल्की फुल्की चोटें आई। पुलिस ने ट्रक व टेंपो को भी कब्जे में लिया है। वही भाकियू के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कई बार पुलिस से डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की गई है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के सरंक्षण में डग्गामार वाहन यात्रियों को ठूस-ठूसकर भरते हैं। जिसके वजह से लगातार लोगों की जान जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव