*जल व पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ
वाराणसी- रोहनिया क्षेत्र के बच्छांव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज में बुधवार को सुबह 8 बजे सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह के द्वारा पौधारोपण व पर्यावरण जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डीएफओ महावीर प्रसाद व संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कॉलेज के मैदान में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया । तथा कॉलेज के बच्चों द्वारा निकाली गयी पर्यावरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कॉलेज के बच्चों को पर्यावरण तथा जल संचयन के व वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उपस्थित छात्रों व अध्यापक गणों को पौधारोपण करने तथा जल संचयन करने का शपथ भी दिलाया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ विजय प्रकाश सिंह, प्रिंसिपल चंद्रमणि सिंह, डीएफओ महावीर प्रसाद, डीआईओएस एसपी सिंह, एसडीओ वन विभाग, नारायणी सिंह इत्यादि लोग सभी छात्र एवं छात्राएं व अध्यापक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया