आजमगढ़- महिला मंडल जन सेवा समिति द्वारा आर्गेनिक दीपावली के उपलक्ष्य में दीप मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को आराजीबाग स्थित चौधरी गेस्ट हाउस में किया। जिलाधिकारी ने दीप मेला का निरीक्षण कर कुम्हारों की जमकर तारीफ की और उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए।दीप मेला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहाकि मेले में कुम्हारों द्वारा दीपों पर जो कलाकृतियां की गयी है वह बहुत ही काबिले तारीफ है। कुम्हारों की समस्याओं पर कहा कि आप लोगों की समस्या का निस्तारण करने का पूरा प्रयास करूंगा।
संस्था की प्रबन्धक पूनम सिंह ने कहाकि कुम्हारों को जागरूक कर उन्हे स्वावलम्बी बनाने के लिए ही दीप मेला का आयोजन किया है। मेले में कुम्हारों ने अपने दीये से समाज को शांति का संदेश दे रहा है इसलिए कुम्हारों की समस्या का निस्तारण करना अतिआवश्यक है।
कार्यक्रम संयोजक अर्चना बर्नवाल ने कहाकि अधिकतर कुम्हार बताते है कि मिट्टी पहले की अपेक्षा काफी महंगी है और जैसे तैसे हम कुम्हार मिट्टी के दीये आदि समान बनाकर अपना जीविकोपार्जन करते है। इसके बाद बाजार में हमारे मिट्टी के समानों की बिक्री कम होने से बच जाता है। दीपावली पर हमारा समाज झालर, मोमबत्ती पर निर्भर हो गया है। कुम्हारों की इन समस्याओं को सुनने के बाद संस्था ने कुम्हारों को मिट्टी के बर्तन को बनाने के लिए उन्हे प्रेरित किया। कुम्हार संस्था से ओत-प्रोत होकर दीप मेला में अपने सामानों की बिक्री के लिए मौजूद है। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि कुम्हारों से मिट्टी का दिया आदि सामान खरीद कर उनके रोजगार को बढ़ावा दें।
इस अवसर पर निरूपमा पाठक, सारिका सिंह, गीता सिंह, नीलम सिंह, डा पूनम सिंह, सरोज मिश्रा, विभा सिंह, शशिकला त्रिपाठी, कालिन्दी मिश्रा, डा संतोष यादव, सुनीता सिंह, डा अदीति यादव, मधुमिता बनर्जी, सुषमिता बनर्जी, माधुरी दूबे आदि मौजूद रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़