आजमगढ- आजमगढ़ जिले के इटौरा में स्थित जिला कारागार अपराधियों के लिए जेल नहीं बल्कि मौज-मस्ती का अड्डा बन गयी है। जेल के अन्दर अपराधी खुलेआम मोबाइल और स्मार्टफोन चला रहे है। जिसका तथा कथित वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महकमे में हडकम्प मचा हुआ है। वाॅयरल वीडियों करीब ढाई मिनट का है जिसमें कई बंदी खुलेआम बैरक से लेकर बाहर मैदान तक मोबाइल से बात कर रहे और सोशल मीडिया में भी सक्रिय है। वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की वायरल वीडियो किस समय का है , क्योंकि वर्तमान जेल प्रशासन की माने तो वहां जैमर एक्टिव है इस लिए वर्तमान में यह संभव नहीं लग रहा है। इस मामले में पूछने पर जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर उनकी मौखिक रूप से जेल अधीक्षक से वार्ता हुई है। जेल अधिकारी का कहना है कि ऐसी कोई सम्भावना नहीं है एक तो जैमर एक्टिव हैं दूसरा वह स्वयं दिन में 03 बार बैरकों का निरीक्षण करते हैं । उन्होने आशंका व्यक्त किया कि वायरल वीडियों पुरानी हो सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सब के बावजूद उन्होने निर्देश दिया है कि वीडियों में दिख रहे बंदियों से पूछताछ के साथ पूरे मामले की जांच की जाए और उन्हें शीघ्र रिपोर्ट सौंपी जाए।अगर वास्तव में ऐसा कुछ है तो पूरी पारदर्शिता प्रदर्शित करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें और नही भी है तो उसकी पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराये।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़