जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना किया

आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को कलेक्ट्रेट आजमगढ़ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राएं, एनसीसी की छात्राएं, मिशन अस्पताल के प्रशिक्षु स्टाफ नर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्वास्थ्य विभाग,अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी ने अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि संचारी रोगों के रोकथाम, साफ-सफाई, शौचालय का उपयोग, शुद्ध पेयजल तथा ताजा भोजन का उपयोग करें। उन्होने बताया कि संचारी रोग अभियान दिनांक 02 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक समस्त सामुदायिक,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अन्तर्गत चलाया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्र एवं संचारी रोग के नोडल अधिकारी डाॅ0 एके सिंह द्वारा संचारी रोगों एवं मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। रैली में डिप्टी सीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, जिला मलेरिया अधिकारी रामनरायन एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Posted Under Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।