जलजमाव से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी

बिहार- लाल सरैया मझौलिया से बेतिया जाने वाले मुख्य मार्ग एवं सरिसवा से बेतिया जाने वाले मुख्य मार्ग में महाना चौक के पास जलजमाव की समस्या बनी रहती है हल्की बारिश होने पर जलजमाव इतना बढ़ जाता है की ग्रामीण व राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी बढ़ जाती है दिन से ज्यादा रात में परेशानी होती है इस समस्या को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों के साथ साथ मझौलिया एवं सरिसवा के लोगों में भी आक्रोश है इस मार्ग से मझौलिया बैठनिया रतनमाला बरवा सेमरा घाट गुरचुरवा परसा मोहोदीपुर समेत दर्जनों पंचायत के जाने का मुख्य मार्ग है आसपास के ग्रामीणों द्वारा सड़क के दोनों किनारे घर बना कर अतिक्रमण कर लिया गया है जिसके कारण पानी का निकासी बंद हो गया ग्रामीणों एवं राहगीरों में राजीव मिश्रा रवि प्रकाश शर्मा मनोज आलम राजेश शर्मा अरमान आलम कासिम अंसारी अरसद आलम मुहम्मद खान जगदीश शाह महादेव शाह अब्दुल सत्तार शाह अलखनाथ तिवारी राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया चंदेश्वर प्रसाद आदि ने जिला प्रशासन से अभिलंब जल निकास कराने की मांग की है
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *