हरिद्वार/लंढौरा – लंढौरा नगर पंचायत के निकाय चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव चिह्न आवंटित किये गए चेयरमैन पद के दो उम्मीदवारों ने एक ही चुनाव चिह्न का विकल्प दिया जिसके चलते निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिह्न के लिए दोनों प्रत्याशियों की सहमति के बाद लॉटरी डाली। इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया।
नगर पंचायत लंढौरा से चेयरमैन पद के निर्दलीय उम्मीदवार शहजाद और कमलेश ने अपने नामांकन में केतली चुनाव चिह्न का प्रथम विकल्प दिया था। सोमवार को दोनों प्रत्याशी चुनाव चिह्न लेने के लिए तहसील स्थित लंढौरा के निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह बिष्ट के कार्यालय पर पहुंचे। दोनों के नामांकन पर प्रथम वरीयता में केतली चुनाव चिह्न होने के चलते निर्वाचन अधिकारी दोनों प्रत्याशियों की सहमति के बाद पर्ची के माध्यम से लॉटरी डाली। प्रत्याशियों ने एक-एक पर्ची उठाई। लॉटरी में शहजाद की केतली निकली। जिसके बाद उसे केतली का चुनाव चिह्न आवंटन किया गया।
– तसलीम अहमद हरिद्वार