लखनऊ- लखनऊ के सिविल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच खड़ी रेशमा मौर्या ग्राम मुड़ा पोस्ट अम्बारा जिला खीरी की है। 5 अप्रैल को रात 11 भेज जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में भर्ती की गई थी वह डॉ ने हालात नाजुक बताते हुए सिविल अस्पताल लखनऊ में रेफर किया था ।
जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान रेशमा के पेट मे पल रहा बच्चा जो कि नही बचा सिविल हॉस्पिटल के डॉ बच्चा बाहर निकालने में आना कानी और बहाना बाजी कर रहे है। आज अंतिम विकल्प न्यूज़ से पहुंचे अनुज मौर्य बयूरो चीफ ने सिविल अस्पताल जानकारी की तो डॉ बहाना बनाते नजर आए।
रेशमा 5 अप्रैल को खाना बनाते वक्त आग से जल गई थी डॉ की लापरवाही से अपना बच्चा खो चुकी है समय से बच्चा बाहर न निकाला गया तो रेशमा को बचाना मुश्किल होगा ।
– लखनऊ से अनुज मौर्या