घर से बाहर निकलने में खतरा, जान आपकी है और मर्जी भी आपकी

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। अजीब हाल है हमारे बरेली शहर का। बरेली शहर में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं और हम चेत नहीं रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो हमें कोरोना के प्रकोप से कोई नहीं बचा सकता। बाजार में सब्जी के साथ ही अन्य सामग्री लाने के लिए कई लोग अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जा रहे हैं। यह खतरनाक है। आप खुद ही सोच सकते हैं, जान आपकी है और मर्जी भी आपकी, घर से बाहर निकलना है या नहीं। कुतुबखाना बाजार हो या शहामतगंज बाजार सभी में कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई पड़ती है। यहां तक कि बुजुर्ग भी अब मास्क पहनते नजर नहीं आ रहे हैं। कई परिवार तो ऐसे हैं जो बुजुर्गों को की सब्जी लेने बाजार भेज दे रहे है जबकि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि 10 साल से कम बच्चे और 50 साल से ऊपर के बुजुर्ग को बाजार करने के लिए निकलना ही नहीं है। अब तक कोरोना वायरस से 50 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं। संक्रमण का आंकड़ा दिन पर दिन उचाई छू रहा है। अस्पतालों की बेड फुल हो चुके हैं। वैकल्पिक उपाय प्रशासन तलाश रहा है। ऐसे में अगर हम अभी नहीं चेते तो इसमें भी भयावह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी में भी बाजारों में सब्जी मंडी व मुख्य सड़क पर दुकानों पर, शहर के कुतुबखाना, बड़ा बाजार शहामतगंज समेत सभी बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ सुबह 9 से 11 बजे के बीच देखने को मिलती है। इस कोविड-19 में चौपला चौराहा रोजाना जाम से जूझ रहा है। इससे आप भीड़ का अंदाजा लगा सकते हैं। प्रशासन अगर सख्ती नहीं बरतता है तो इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ेगा। जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में आपकी जागरूकता की आपको कोरोना वायरस से बचा सकती है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *