पिंडरा/वाराणसी-ग्रामीण क्षेत्रों में डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में विभिन्न स्थानों पर मनाई गई।इस दौरान विविध कार्यक्रम हुए।
मंगारी ग्रामसभा में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के बैनर तले बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 63वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक भाईचारा संगठन बहुजन समाज पार्टी ,वाराणसी व आजमगढ़ के प्रभारी कुँवरजीत व अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार मुन्ना ने की। इस अवसर पर मेवा प्रसाद , बिरजूराम , राधेश्याम , आशीष गौतम, राजेंद्र वर्मा , डा. कमल पटेल, सूरज, कमलेश ,लक्ष्मण पटेल समेत अनेक लोग रहे।
वही नव युवक मंगलदल के तत्वाधान में बाबा साहब के 63वे परिनिर्वाण दिवस पर ग्राम सभा रामपुर (हिबरनपुर ) में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान कठिरांव चौकी प्रभारी मो. सरवर, अमरनाथ सिंह , अरुण कुमार, राय साहब, लवकुश शाहनी, नीरज सुमन, दलशृंगार ,अवनीश अवस्थी, करिया नेता समेत अनेक लोग रहे। वही क्षेत्र के फूलपुर, हरिनाथपुर, ग्राम सभा थाना व पिंडरा समेत गांवो में मनाया गया।
इसके अलावा पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन द्वारा भी बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण पर उनके जीवन और ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह व महामंत्री राजेश पटेल, उदयनाथ भारती, श्रीनाथ गोड़, विजय शर्मा ,अजय सिंह समेत अनेक वकील रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी