कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

सहारनपुर- नागल क्षेत्र में कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं देने वाले सफाई कर्मचारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों व पत्रकारों को आज कोरोना योद्धा के रुप में माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह् देकर अभिनन्दित किया गया.
व्यापारिक प्रतिष्ठान माइक्रोवेव द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व शाह टाइम्स के कार्यकारी सम्पादक आनन्द बतरा सुमन ने कहा कि वास्तविक कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी हैं जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का पालन किया.
हमें ऐसे योद्धाओं को प्रोत्साहन देना चाहिए उनका मनोबल बढाना चाहिए. माइक्रोवेव के स्वामी अरविंद कुमार मेहरवाल के जज्बे को भी सलाम जिन्होंने सामाजिक मूल्यों तरजीह देते हुए समाजिक लोगों को सम्मानित कर अपनी सामाजिक सोच का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान सफाई कर्मचारियों को संरक्षण देने का काम होना चाहिए अगर कोई उनका उत्पीड़न करे तो पत्रकारों को उनकी आवाज बनकर सामने आना चाहिए. ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी, थानाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह , मनसब अली परवेज़, सुनील चौधरी,महेंद्र त्यागी, डा विकास पाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर कोरोना का शिकार बने पूर्व थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गयी.
मुख्य रूप से मौलाना फुरकान अहमद, सरदार गुलजार सिंह, सूरज सिंह, रामपाल प्रधान, उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, कैलाश चंद शर्मा, एस डी गौतम, सतीश कुमार, होशियार सिंह, सन्दीप कुमार, सचिन चौहान, जितेंद्र शर्मा, डा अनीस अहमद, डा रविन्द्र कुमार, सुनील शास्त्री, राजेश कुमार, सपना मेहरवाल, हेमंत अरोडा सहित क्षेत्र के पत्रकार, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, चिकित्साकर्मी आदि उपस्थित रहे.

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *