कानपुर-कानपुर में पधारे एक दिवस दौरे पर कानपुर की जनता को योगी सरकार की तरफ ससे कई सौगाते दी गई। दौरे का मुख्य उद्देश्य केवक विकास की ओर अग्रसर रहने का था। छावनी कैंट के पास सर्किट हाउस मे डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य प्रसाशन के सभी आला अधिकरियों के साथ बैठक कर कानपुर के विकास पर चर्चा की। प्रेस वार्ता में केशव प्रसाद मौर्या ने बताया कि सरकार के गड्डामुक्त अभियान के अन्तर्गत मद से कुल 539 लछित मार्गों पर 1047.107 कि0 मी0 लम्बाई में मार्गों को गड्डामुक्त किया गया है। कानपुर स्थित सर्किट हाउस में प्रेसिडेनशियल सूट के निर्माण हेतु रु0 4-91करोड़ स्वीकरतकिये गये है। चकेरी एयरपोर्ट तक सुगम यातायात हेतु 5-65 कि0 मी0 लम्बाई में मार्ग का जिसकी अनुमानित लागत रु0 73.02 करोड़ है की स्वीकरतप्रकियाधीन है । विकास खण्ड घाटमपुर में नून नदी एवं पनकी में कालपी मार्ग पर लोअर गंगा कैनाल पर दो लघु सेतु जिनकी लागत रु0 6.39 करोड़ है को स्वीक्रेट किये गये है । और भी अन्य उपलब्धियां सरकार की गिनाई गयी। और आगे के मुद्दो की चर्चा हुई। डिप्टी सीएम ने और भी कई चर्चाएं की जैसे किसी गरीब व्यक्ति की जमीन पर कोई अन्थराईज कब्जा कर रहा है डिप्टी सीएम ने उसे न्याय दिलाने की बात कही। अगर कोई अन्थराइज कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाही होगी और अन्य समस्याओं का निस्तारण के लिये बताया है ।
रिपोर्ट- हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत