एएसपी तथा थानाध्यक्ष ने किया फीता काटकर क्रिकेट मैच का उद्घाटन

*कम्युनिटी पुलिसिंग का दिखा साठी में सकारात्मक प्रभाव

बिहार / साठी- खेल के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच रिश्ते को मजबूती मिलती है।जिससे आम जनता और पुलिस के बीच के रिश्तों में मधुरता देखने को मिली।इसी कड़ी में पश्चिमी चंपारण जिले के साठी स्टेडियम में पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा आयोजित सप्ताहिक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एएसपी शिव कुमार राम तथा थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया तथा खिलाड़ियों में हौसला जगजाहिर किया । मैच की शुरुआत खजूरिया बरवा और मैनाटांड़ के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर मैनताड़ ने बैटिंग का फैसला लिया। जबकि खजूरिया ने फील्डिंग की भूमिका निभाई। इस संदर्भ में कॉमेंटेटर संदीप दुबे ने बताया कि यह साप्ताहिक मैच है । इस मैच में सभी टीम अपने जिला के ही होगी । एएसपी शिव कुमार राव खिलाड़ियों से कहा कि किसी भी खेल से आपस में भाईचारा सजग रहती है तथा शारीरिक व्यायाम बना रहता है। हालांकि एएसपी शिव कुमार राव की गाड़ी जैसे ही मैदान पर पहुंची खिलाड़ियों ने तालियों के साथ स्वागत किया साठी के खिलाड़ियों ने कहा कि प्रति वर्ष मैच का आयोजन किया जाता है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साठी थानाध्यक्ष राजु कुमार मिश्रा क्रिकेट के प्रति अपनी काफी रूचि रखते हैं। समय-समय पर वह क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों में जोश भरते रहते हैं। इस मौके पर नरकटियागंज प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष ,समाजसेवी अजय श्रीवास्तव, नवल मिश्रा ,राजेंद्र तिवारी ,अमन मिश्रा, सरीफ आलम ,दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *