लखीमपुर / खीरी-उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 15 जुलाई 2018 को प्रदेश में प्लास्टिक गिलास, कटोरी, थर्माकोल के विनिर्माण भंडारण क्रय – विक्रय एवं प्रयोग को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन प्रशासन के सुस्त रवैए को देखते हुए कुछ वक़्त से शहर में धीरे – धीरे कटोरी, प्लास्टिक गिलास, कटोरी,थर्माकोल, प्लेट आज बाजार में खुलेआम बिक रहे हैं। समाज मे अपने सामाजिक कार्यों व अच्छी छवि के लिए पहचान बने हुए लखीमपुर खीरी के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश समाज की भलाई के लिए जहां हज़ारों कार्य करते रहते है वहीं पिछले कई वर्ष से लखीमपुर को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अपने अथित प्रयासों को करते बचपन संवारो फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश मिश्रा लगे हुए हैं ,परन्तु पुनः पालीथीन के प्रचलन व उपयोग को देख जिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर कार्यवाही की मांग की है! जिलाधिकारी ने भी कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी