बरेली/बहेड़ी। लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन ग्राम इनायतपुर के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर न लगने पर मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर गांव में ट्रांसफार्मर नही तो वोट भी नही। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जो यहां पर ट्रांसफार्मर लगवाएगा वह वोट उसे देंगे वरना कोई भी ग्रामीण वोट नही डालेगा। दमखोदा ब्लॉक के इनायतपुर गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। लोगों का आरोप है कि पिछले पांच वर्ष से उनके गांव में ट्रांसफार्मर लगा हुआ नही है। मंत्री-विधायकों और अधिकारियों के पास बार-बार जाकर ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की मगर किसी ने भी सुनवाई नही की। दोपहर को एसडीओ बहेड़ी अमित गंगवार पुलिस के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने 2024-2025 के बिजनेस प्लान के तहत इनायतपुर गांव में 63 केवी के ट्रांसफार्मर की मंजूरी का भरोसा दिलाकर मतदान के लिए मनाया। कहा कि आचार संहिता खत्म होते ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे लोगों ने मतदान शुरू किया। मतदान खत्म होने तक गांव के कुल 627 मतदाताओं में से 431 ने वोट डाले। इनायतपुर के लोगों के मुताबिक गांव में डेढ़ हजार की आबादी है। वे पिछले 20 वर्षों से गांव में ट्रांसफार्मर और खाली खड़े खंभों पर तार लगाने की मांग कर रहे हैं। नेता और अधिकारी दोनों उन्हें आश्वासन देकर टालते आ रहे हैं। इसी कारण कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस बार चुनाव में वोट न डालने का फैसला कर लिया था।।
बरेली से कपिल यादव